क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने अटकलों का दौर खत्म करते हुए गुरूवार को पुष्टि की कि भारतीय टीम वित्तीय रूप से अहम चार टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिये इस साल अक्टूबर में उसके देश का दौरा करेगी।
नौ अगस्त से जिम्बाब्वे के दौरे से शुरू होगा सीए कार्यक्रम
सीए ने कोविड-19 महामारी का प्रभाव कम होने के बाद अपना गर्मियों का छह महीने का घरेलू कार्यक्रम घोषित किया जो नौ अगस्त से तीन मैचों की श्रृंखला के लिये जिम्बाब्वे के दौरे से शुरू होगा।
सीए ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किया कि भारत टी20 श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा करेगा जिसकी शुरूआत 11 अक्टूबर को ब्रिसबेन से होगी जिसके बाद 14 अक्टूबर (कैनबरा) और 17 अक्टूबर (एडीलेड) को मैच खेले जायेंगे।
इसके बाद टी20 विश्व कप होगा और महामारी के चले इसके आयोजन होने की संभावना काफी कम है। सीए ने हालांकि गुरूवार को जारी अपने अधिकारिक जारी कार्यक्रम में टी20 विश्व कप का जिक्र नहीं किया।
3 दिसंबर से होगा भारत का दौरा
विराट कोहली की टीम फिर चार टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिये वहां जायेगी जिसकी शुरूआत तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में होगी। भारत इसमें एडीलेड में 11 से 15 दिसंबर तक एक दिन-रात्रि टेस्ट खेलेगा जैसा कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने वादा किया था।
सीए के वित्तीय हालात के लिये यह श्रृंखला काफी अहम है जिसे महामारी के चलते अपने परिचालन को संभालने के लिये स्टाफ को कम करना पड़ा। रिपोर्टों के अनुसार सीए को भारत के इस दौरे से 30 करोड़ आस्ट्रेलियाई डालर की कमाई होगी।
तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 12 जनवरी को पर्थ में मैच से शुरू होगी
इसके बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 12 जनवरी को पर्थ में मैच से शुरू होगी और इसके बाद 15 जनवरी को मेलबर्न और 17 जनवरी को सिडनी को खेला जायेगा।
सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रोबर्ट्स ने बयान में कहा, ‘‘हम बीसीसीआई के साथ मिलकर पुरूष और महिला दौरों पर काम कर रहे हैं और हम न्यूजीलैंड की पुरूष और महिला टीमों के खिलाफ भी महत्वपूर्ण श्रृंखला का आयोजन करने की कोशिश कर रहे हैं। ’’
भारतीय महिला टीम भी वनडे श्रृंखला के लिये आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी जिसमें मैच कैनबरा (22 जनवरी), सेंट किल्डा (25 जनवरी) और होबार्ट (28 जनवरी) में खेले जायेंगे।
उन्होंने साथ ही संकेत दिया कि अगर परिस्थितियां बदलती हैं तो इस कार्यक्रम में बदलाव भी हो सकता है जिसमें न्यूजीलैंड (पुरूष और महिला), वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट (21 से 25 नवंबर) की श्रृंखलायें शामिल हैं।
रोबर्ट्स ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हमारे नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियां आज जारी किये गये अंतिम कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव दिखा सकती है लेकिन हम इस गर्मियों के सत्र में जहां तक संभव हो, उतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हासिल करने के लिये सबकुछ करेंगे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर जरूरी होगा तो हम कार्यक्रम में बदलाव की सूचना देंगे। ’’
कार्यक्रम इस प्रकार है :
पुरूष टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला –
पहला टी20 : 11 अक्टूबर, ब्रिसबेन
दूसरा टी20 : 14 अक्टूबर, कैनबरा
तीसरा टी20 : 17 अक्टूबर, एडीलेड
पुरूष टेस्ट श्रृंखला –
पहला टेस्ट : तीन से सात दिसंबर, ब्रिसबेन
दूसरा टेस्ट : 11 से 15 दिसंबर, एडीलेड (दिन-रात्रि)
तीसरा टेस्ट : 26 से 30 दिसंबर, एमसीजी
चौथा टेस्ट : तीन से सात जनवरी, एससीजी
पुरूष वनडे श्रृंखला –
पहला वनडे : 12 जनवरी, पर्थ
दूसरा वनडे : 15 जनवरी, एमसीजी
तीसरा वनडे : 17 जनवरी, एससीजी
महिला वनडे श्रृंखला –
पहला वनडे : 22 जनवरी, कैनबरा
दूसरा वनडे : 25 जनवरी, मेलबर्न
तीसरा वनडे : 28 जनवरी, होबार्ट
Related
-
सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ 11 दिसंबर को मैदान पर बिखेरेंगे जलवा
-
राहुल द्रविड़ के भविष्य पर हुआ फैसला, टी20 विश्व कप में रहेंगे या होगी छुट्टी
-
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ेंगे बाबर?
-
विनेश फोगाट एशियाई खेलों से बाहर, खिताब बचाव का टूटा सपना
-
आज से होगा फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज
-
48 साल बाद वर्ल्ड कप में नहीं दिखेगा वेस्टइंडीज
-
सरकारी शिक्षक गरीब घरों की लड़कियों को तराश कर बना रहे खिलाड़ी
-
जूनियर वर्ल्ड कप शूटिंग में धनुष श्रीकांत ने भारत के लिए तीसरा गोल्ड जीता