कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म होने पर ही बहाल हो क्रिकेट : युवराज

युवराज ने बीबीसी पर ‘ द दूसरा’ पॉडकास्ट में कहा कि मेरी निजी राय है कि पहले अपने देश और दुनिया को कोरोना वायरस से बचाना है।‘‘ इसे पूरी तरह से खत्म करना होगा, क्योंकि अगर यह बढता रहा तो खिलाड़ी मैदान पर जाने से, ड्रेसिंग रूम या चेंजिंग रूम में जाने से भी डरेंगे।’’विश्व कप 2011 के ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ ने कहा कि खिलाड़ियों पर वैसे ही मैदान पर काफी दबाव रहता है और वायरस के बारे में सोचते रहने से खेल पर से उनका ध्यान हटेगा।

नई दिल्ली। भारत के पूर्व स्टार हरफनमौला युवराज सिंह का मानना है कि क्रिकेट तभी बहाल होना चाहिये , जब कोरोना वायरस महामारी पूरी तरह से खत्म हो जाये क्योंकि खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा खेल प्रशासकों के लिये सर्वोपरि होनी चाहिये। सभी खेलों की तरह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद है। ऐसे में विभिन्न बोर्ड दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में मैच कराने की सोच रहे हैं।
युवराज ने बीबीसी पर ‘ द दूसरा’ पॉडकास्ट में कहा कि मेरी निजी राय है कि पहले अपने देश और दुनिया को कोरोना वायरस से बचाना है। उन्होंने कहा ,‘‘ इसे पूरी तरह से खत्म करना होगा, क्योंकि अगर यह बढता रहा तो खिलाड़ी मैदान पर जाने से, ड्रेसिंग रूम या चेंजिंग रूम में जाने से भी डरेंगे।’’ विश्व कप 2011 के ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ ने कहा कि खिलाड़ियों पर वैसे ही मैदान पर काफी दबाव रहता है और वायरस के बारे में सोचते रहने से खेल पर से उनका ध्यान हटेगा।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी किसी भी देश या क्लब के लिये खेले, उस पर काफी दबाव रहता है । ऐसे में कोरोना वायरस का डर लेकर वह खेलना नहीं चाहेगा।
युवराज ने कहा,‘‘ जब आप दस्ताने पहनकर उतरेंगे, पसीना बह रहा है और आप बल्लेबाजी कर रहे हैं। आपका केला खाने का मन है लेकिन किसी और के हाथ में केला है तो आप सोचेंगे कि नहीं, मुझे नहीं खाना चाहिये।’’ उन्होंने कहा कि आप खेलते समय इस तरह के सवालों से बचना चाहेंगे। आपका ध्यान खेल पर होना चाहिये। यह मेरी राय है। इस पर लोग अपनी राय रख सकते हैं।

First Published on: April 26, 2020 5:49 AM
Exit mobile version