कलाई की चोट के चलते भारत के खिलाफ टेस्ट से बाहर इंग्लैंड बल्लेबाज क्रॉले

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जाक क्रॉले कलाई की चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए।

चेन्नई। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जाक क्रॉले कलाई की चोट के कारण भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए।

बुधवार को अपना 23वां जन्मदिन मनाने वाले क्रॉले को उसी दिन चेपॉक स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में संगमरमर के फर्श पर फिसल जाने के कारण चोट लगी थी ।

ईसीबी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ पिछली रात के स्कैन के नतीजे मिलने के बाद जाक क्रॉले को पहले दो टेस्ट से बाहर कर दिया गया है ।’’

इसमें कहा गया,‘‘स्कैन से इसकी पुष्टि हो गई कि उनकी कलाई के जोड़ में चोट है और इंग्लैंड की मेडिकल टीम अगले कुछ सप्ताह इस पर नजर रखेगी ।’’

पहला टेस्ट शुक्रवार से शुरू होगा ।

First Published on: February 4, 2021 1:24 PM
Exit mobile version