कोरोना वायरस से मार्सेली के पूर्व अध्यक्ष पेप डियोफ का निधन

2005 से 2009 तक मार्सेली फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष डियोफ की मंगलवार को मौत हो गई. ट्विटर पर जानकारी देते हुए मार्सेली ने लिखा, पेप डियोफ की मृत्यु की खबर सुनकर हमेंबेहद दुःख है'।

मार्सेली फुटबाल क्लब के पूर्व अध्यक्ष पेप डियोफ का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया। वह 68 वर्ष के थे।

उन्हें फ्रांस में कोविड-19 के उपचार के लिये मंगलवार को डकार से नीस के लिये रवाना होना था लेकिन इससे पहले उनकी सांसे थम गयीं।
फ्रेंच फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष ने जताया शोक 
2005 से 2009 तक मार्सेली फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष डियोफ की मंगलवार को मौत हो गई. ट्विटर पर जानकारी देते हुए मार्सेली ने लिखा, पेप डियोफ की मृत्यु की खबर सुनकर हमें बेहद दुःख है’। फ्रेंच फुटबॉल फेडरेशन (FFF) के अध्यक्ष Noel Le Graet ने दुःख जताते हुए शोक संदेश में कहा, मार्सेली के दिलों में वो हमेशा ज़िंदा रहेंगे. वो खेल के प्रति समर्पित, इमानदार थे और एक सच्चे इंसान थे। हम इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ है”। 

बेहतरीन प्रशासक की थी छवि 
डियोफ का जन्म चाड में हुआ था लेकिन उनके पास फ्रांस और सेनेगल की नागरिकता थी। उन्होंने 2005 से 2009 तक क्लब की मजबूत टीम तैयार करने में अहम भूमिका निभायी जिससे वह 2010 में लीग वन खिताब जीतने में सफल रही।

कोरोना का कहर पूरी दुनिया पर जारी 

संक्रमित लोगों की संख्या दुनिया में बढ़कर 858,892 हो गई है. दुनिया में कोरोना वायरस ने 42,158 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। इटली, स्पेन और अमेरिका में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। चीन के बाद इटली में कोरोना वायरस की वजह से मरनेवाले लोगों की संख्‍या बहुत तेजी से बढ़ी है। अब सबसे ज्यादा मौत के लिहाज से इटली सबसे ऊपर है। कोरोना वायरस चीन के वुहान से अन्‍य देशों में फैला है। अमेरिका में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख को पार कर गयी है।

First Published on: April 2, 2020 10:25 AM
Exit mobile version