22 साल बाद चेन्नई के मैदान पर हारा भारत, टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त पर इंग्लैंड


स्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।


शिवांगी गुप्ता शिवांगी गुप्ता
खेल Updated On :

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भारत को 227 रनों से करारी हार मिली है। जिसके बाद इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है लेकिन वहीं भारतीय टीम को इस मैदान पर पिछले 22 सालों में पहली बार हार का मुंह देखना पड़ा है।

बता दें कि इस सीरीज की पहली पारी में इंग्लैंड ने 578 रन बनाकर भारत को उसकी पहली पारी में 337 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। वहीं अपनी पहली पारी में 241 रनों की विशाल बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 178 रन बनाकर ही सिमट गई लेकिन फिर भी भारत के सामने 420 रनों का भारी लक्ष्य रख दिया।

जिस लक्ष्य को पूरा करने की जद्दोजहद में लगी भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 192 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और इस टेस्ट सीरीज का अपना पहला मैच आसानी से हार बैठी।

मालूम हो कि इससे पहले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत को 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद भारतीय टीम ने फिर कभी इस मैदान पर एक भी टेस्ट नहीं हारा था।

 



Related