भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के राज्य ब्रांड एंबेसडर, सीएम धामी ने दी बधाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंत को राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने के बाद वीडियो कॉल के माध्यम से उनसे बात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

देहरादून। क्रिकेटर ऋषभ पंत को उत्तराखंड का राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंत को राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने के बाद वीडियो कॉल के माध्यम से उनसे बात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पंत को उत्तराखंड आने का निमंत्रण भी दिया।

सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भारत के बेहतरीन खिलाडियों में से एक, युवाओं के आदर्श और उत्तराखंड के लाल ऋ​षभ पंत को हमारी सरकार ने राज्य के युवाओं को खेलकूद एवं जनस्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।’’

First Published on: December 21, 2021 10:39 AM
Exit mobile version