IPL : केकेआर पर धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन और उनके साथियों पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना किया गया है।

अबुधाबी। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन और उनके साथियों पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना किया गया है। केकेआर ने यह मैच सात विकेट से जीता।

आधिकारिक बयान के अनुसार मोर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है जबकि अंतिम एकादश में शामिल टीम के अन्य खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना किया गया है।

आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘कोलकाता नाइट राइडर्स पर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिये जुर्माना किया गया है। आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम ने इस सत्र में दूसरी बार ऐसा किया है इसलिए केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।’’

इसके अनुसार, ‘‘अंतिम एकादश के अन्य खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या व्यक्तिगत मैच शुल्क का 25 प्रतिशत जुर्माना किया गया

First Published on: September 24, 2021 12:37 PM
Exit mobile version