निशानेबाज मनु भाकर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी, खेल मंत्री रिजिजू से मांगी मदद

भारतीय निशानेबाज मनु भाकर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूखी की गई। एयरपोर्ट अधिकारियों ने उनके साथ अपराधियो जैसा व्यवहार किया और साथ ही उन्हें भोपाल की फ्लाइट पर चढ़ने से भी रोका।

नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज मनु भाकर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूखी की गई। एयरपोर्ट अधिकारियों ने उनके साथ अपराधियो जैसा व्यवहार किया और साथ ही उन्हें भोपाल की फ्लाइट पर चढ़ने से भी रोका।

अपने साथ हुई इस घटना से निराश होकर मनु भाकर ने ट्वीट के जरिए खेल मंत्री किरेन रिजिजू और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मदद की गुहार लगाई।

इसी के साथ ही मनु ने मामले की जानकारी देते हुए ट्वीट कर बताया कि, ‘इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, दिल्ली में मुझे मेरी फ्लाइट संख्या AI 437 में सवार होने की इजाजत नहीं दी जा रही है। साथ ही मुझसे 10,200 रुपए की मांग भी कर रहे हैं। एयर इंडिया के प्रभारी मनोज गुप्ता डीजीसीए को मान्यता नहीं देते हैं। क्या मुझे यह रिश्वत देनी होगी ?’

भारतीय निशानेबाज ने अपने दूसरे ट्वीट में एयरपोर्ट अधिकारी की शिकायत करते हुए कहा कि, ‘एयर इंडिया के प्रभारी मनोज गुप्ता और अन्य कर्मचारी मुझे अपमानित कर रहे हैं, क्योंकि मेरे पास दो बंदूकें और कारतूस हैं। जबकि मेरे पास इनके लिए सभी वैध दस्तावेज और DGCA परमिट भी है। किरेन रिजिजु, हरदीप पुरी सर मुझे आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार है।’

इसी के साथ ही अपनी बात रखते हुए मनु भाकर ने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता इस तरह का व्यवहार उचित है। एयर इंडिया के प्रभारी मनोज गुप्ता मेरे साथ अपराधी जैसा बर्ताव कर रहे हैं। उनके सुरक्षा प्रभारी को भी लोगों के साथ सही व्यवहार के बुनियादी प्रशिक्षण की जरूरत है। आशा है एविएशन मिनिस्ट्री इस ओर ध्यान देगी और इन सभी से जवाब मांगा जाएगा।’

वहीं मामले का पता चलते ही फौरन खेल मंत्री ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए भारतीय खिलाड़ी की मदद की। जिसके बाद वह अपनी फ्लाइट ले सकीं। इसके लिए उन्होंने रिजिजू को ट्वीट कर धन्यवाद भी दिया। जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मनु भाकर आप भारत का गौरव हैं।

First Published on: February 20, 2021 11:56 AM
Exit mobile version