बदलेगी भारतीय क्रिकेट टीम की पोशाक, Nike की जगह लेगा MPL

नई दिल्ली। फंतासी गेम से जुड़े मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) को अगले तीन साल के लिये भारतीय क्रिकेट टीम का पोशाक प्रायोजक चुना गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने सोमवार को इसकी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने पोशाक प्रायोजन के लिये एमपीएल के साथ करार किया है। वह नाइकी की जगह लेगा।

अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, हां, शीर्ष परिषद ने भारतीय टीम (पुरुष, महिला, ए टीमें और अंडर-19 टीमें) के पोशाक प्रायोजन करार को मंजूरी दे दी है। हालांकि प्रति मैच की दर नाइकी द्वारा भुगतान किये जा रहे 88 लाख रुपये प्रति मैच के बजाय 65 लाख रुपये प्रति मैच होगी।

नाइकी ने 2016 से 2020 तक पांच साल का करार किया था जिसके लिये उसने 30 करोड़ रुपये रॉयल्टी के साथ 370 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। सूत्रों ने कहा, ‘वर्तमान आर्थिक स्थिति के कारण कोई भी उतनी धनराशि का भुगतान करने के लिये तैयार नहीं था जितना नाइकी ने किया था।

First Published on: November 2, 2020 2:27 PM
Exit mobile version