शुक्रवार से टीम के केंद्रों पर व्यक्तिगत ट्रेनिंग कर सकते हैं एनबीए खिलाड़ी

नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की टीम सुविधाएं शुक्रवार से उन स्थानों पर खिलाड़ियों की व्यक्तिगत ट्रेनिंग के लिए खुलेंगी जहां राज्य और स्थानीय सरकारों ने कोरोना वायरस लॉकडाउन की पाबंदियों में छूट दी है।

नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की टीम सुविधाएं शुक्रवार से उन स्थानों पर खिलाड़ियों की व्यक्तिगत ट्रेनिंग के लिए खुलेंगी जहां राज्य और स्थानीय सरकारों ने कोरोना वायरस लॉकडाउन की पाबंदियों में छूट दी है।

यह 2019-2020 एनबीए सत्र को दोबारा शुरू करने की ओर बढ़ाया गया छोटा सा पहला कदम है। उटाह के रूडी गोबर्ट को कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाए जाने के बाद 12 मार्च को एनबीए सत्र को निलंबत कर दिया गया था। लीग ने हालांकि अभी वापसी की कोई समय सीमा तय नहीं की है।

उटाह जैज के बास्केटबॉल संचालन के कार्यकारी उपाध्यक्ष डेनिस लिंडसे ने क्लब की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, ‘‘हम रोमांचित हैं… खेल दोबारा शुरू करने की दिशा में पहला कदम उठाकर। हमें प्रतियोगिताओं की कमी खेल रही है। हमें मित्रता की कमी खल रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ेंगे। सबसे बड़ा लक्ष्य खिलाड़ियों और स्टाफ का मनोबल बढ़ाना है कि वे पूरी सुरक्षा के साथ हमारी ट्रेनिंग सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते

First Published on: May 8, 2020 10:33 AM
Exit mobile version