ओडिशा एफसी ने थोइबा सिंह से करार किया

ओडिशा एफसी ने इंडियन सुपर लीग के सातवें सत्र से पहले भारत के आयु वर्ग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोइरंगथेम थोइबा सिंह से करार किया। क्लब ने सत्रह साल के इस खिलाड़ी से तीन साल का करार किया है।

ओडिशा एफसी ने इंडियन सुपर लीग के सातवें सत्र से पहले भारत के आयु वर्ग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोइरंगथेम थोइबा सिंह से करार किया। क्लब ने सत्रह साल के इस खिलाड़ी से तीन साल का करार किया है।

मणिपुर में जन्में इस फुटबॉलर ने आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह पिछले दो सत्रों से आई-लीग टीम मिनर्वा पंजाब एफसी के साथ थे। वह पिछले साल एएफसी कप में गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने थे।

इस करार पर ओडिशा एफसी के अध्यक्ष रोहन शर्मा ने कहा, ‘‘ थोइबा एक बहुत ही रोमांचक और बहुमुखी प्रतिभा का धनी खिलाड़ी हैं। मुझे वास्तव में खुशी है कि हम उन्हें इस साल टीम में लाने में सफल रहे।’’

इंडियन सुपर लीग की टीम से जुड़ने पर थोइबा ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ ओडिशा एफसी के साथ शुरुआत करने और आईएसएल में अपनी पहचान बनाने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। इससे संभवतः राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का मौका मिलेगा। मुझे यकीन है कि मैं ओडिशा एफसी में रोज कुछ ना कुछ सीखने के साथ अपने खेल में और सुधार करूंगा।’’

First Published on: June 17, 2020 10:53 AM
Exit mobile version