टोक्यो गेम्स 2020 खेलने वालों की जगह ओलंपिक 2021 में भी पक्की

अभी भी 33 खेलों में क्वालीफाइंग स्पर्धायें बाकी है. हर खेल की क्वालीफाइंग प्रक्रिया उसकी अंतरराष्ट्रीय नियामक ईकाई तय करती है. विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कू ने पुष्टि की कि सभी खेलों ने आईओसी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है कि ओलंपिक 2020 के लिये क्वालीफाई कर चुके एथलीट अगले साल भी खेलेंगे.

तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके सभी खिलाड़ियों के लिये अच्छी खबर है कि वे 2021 में भी खेलेंगे. ओलंपिक अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है कि 6200 या अधिक एथलीट जो तोक्यो का टिकट कटा चुके हैं, उनका कोटा सुरक्षित रहेगा. सभी अंतरराष्ट्रीय खेल संगठनों ने इस पर सहमति जताई है.
सभी खेलों ने आईओसी के प्रस्ताव को दी मंजूरी 

अभी भी 33 खेलों में क्वालीफाइंग स्पर्धायें बाकी है. हर खेल की क्वालीफाइंग प्रक्रिया उसकी अंतरराष्ट्रीय नियामक ईकाई तय करती है. विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कू ने पुष्टि की कि सभी खेलों ने आईओसी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है कि ओलंपिक 2020 के लिये क्वालीफाई कर चुके एथलीट अगले साल भी खेलेंगे.
क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट की आखिरी तारीख तय नहीं 

अधिकारी ने कहा कि सबसे ज्यादा चिंता बचे हुए क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट को लेकर है. बैठक में यह फैसला हुआ कि बचे हुए कोटे पहले की तरह बरकरार रहेंगे. अब तक नई तारीख के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है. थॉमस बाक ने कहा कि 2021 ओलिंपिक की नई तारीख अगले 4 हफ्ते में घोषित की जाएगी. कुछ स्टेकहोल्डर इसे मई में तो कुछ इसे जून में आयोजित करने के पक्ष में हैं. कुछ फेडरेशन ने परेशानी की वजह से एडवांस में पैसों की मांग की है.
कार्पोरेट स्पॉन्सर्स ने 2.25 लाख करोड़ रु. खर्च किए
कोरोनावायरस के कारण कई बार आयोजकों पर सवाल उठे. हर बार जापान ने खेल को समय से कराने की बात कही. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी इसे टालने को कहा था. स्पॉन्सर्स के करोड़ों रुपए इन्वेस्ट करने के कारण आयोजक दबाव में थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जापान अब तक आयोजन पर 74 हजार करोड़ रुपए खर्च कर चुका है. आयोजन टलने से उसे अतिरिक्त 20 हजार करोड़ रुपए खर्च करने होंगे. जापान के कॉर्पोरेट स्पॉन्सर्स की बात की जाए तो वे अब तक 2.25 लाख करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं. आयोजन समिति जल्द सभी पक्षों से इस संबंध में चर्चा करेगी. स्पॉन्सर्स ने कहा कि गेम्स को स्थगित करने से पहले उनसे किसी तरह की चर्चा नहीं की गई. गेम्स के स्थगित होने के बाद भी वे पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

First Published on: March 29, 2020 8:49 AM
Exit mobile version