आईसीसी टूर्नामेंटों की संयुक्त मेजबानी के लिये यूएई से बात कर रहा है पाक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) आईसीसी के अगले भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में पांच से छह टूर्नामेंटों की मेजबानी हासिल करने की कोशिश में लगा है और इसके लिये वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से बात कर रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) आईसीसी के अगले भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में पांच से छह टूर्नामेंटों की मेजबानी हासिल करने की कोशिश में लगा है और इसके लिये वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से बात कर रहा है।

पीसीबी का प्रयास है कि 2023 से 2031 के बीच होने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) प्रतियोगिताओं के लिये वह और यूएई संयुक्त मेजबानी के लिये दावा करें। उसे इनमें से एक या दो प्रतियोगितिाओं की मेजबानी मिलने की उम्मीद है।

पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी ने पीसीबी पोडकास्ट में कहा, ‘‘ हमने पांच से छह प्रतियोगिताओं की मेजबानी में दिलचस्पी दिखायी है और सच कहूं तो संभावना है कि हमें एक या दो से ज्यादा नहीं मिलें। लेकिन हमने इसके लिये एक अन्य देश के साथ संयुक्त रूप से बोली लगाने के बारे में सोचा है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के साथ बात शुरू कर दी है क्योंकि एक साथ बोली लगाने से मेजबानी का मौका बढ़ जायेगा लेकिन इसके लिये सहयोग की जरूरत है। ’’

मनी ने कहा, ‘‘कुछ प्रतियोगिताएं हैं जिनमें 16 मैच होंगे जबकि कुछ टूर्नामेंट में 30 से 40 मैच होने हैं। हमें जिस तरह के टूर्नामेंट की भी मेजबानी मिले हम मैचों को अपने आपस में बांट सकते हैं। ’’

आईसीसी ने 2023 से 2031 तक होने वाली अपनी 20 वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिये सदस्य देशों को 15 मार्च तक अपना पक्ष पेश रखने के लिये कहा था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण यह बैठक अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गयी है।

मनी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट और उसके विकास के लिये जरूरी है कि यहां कुछ आईसीसी प्रतियोगिताएं खेली जाएं। ’’

First Published on: April 17, 2020 9:23 AM
Exit mobile version