प्रधानमंत्री मोदी ने भाविनाबेन को बधाई दी, कहा- आपकी उपलब्धि ने पूरे देश को प्रेरित किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो पैरालम्पिक फाइनल में पहुंची टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल को बधाई दी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो पैरालम्पिक फाइनल में पहुंची टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियों ने पूरे देश को प्रेरित किया है।

मोदी ने ट्वीट किया ,‘‘ भाविना पटेल को बधाई । आपने शानदार खेल दिखाया । पूरा देश आपकी सफलता के लिये प्रार्थना कर रहा है और कल आपकी हौसलाअफजाई करेगा । बिना किसी दबाव के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें । आपकी उपलब्धियों से पूरा देश प्रेरित होगा ।’’

First Published on: August 28, 2021 4:16 PM
Exit mobile version