डेट्रॉयट। महान गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ हुई सड़क दुर्घटना की जांच कर रहे अधिकारी उनकी जेनेसिस एसयूवी के ‘ब्लैक बॉक्स’ के जरिये पता करेंगे कि आखिर उस दिन हुआ क्या था।
हुंदई कंपनी की लक्जरी गाड़ी 2021 जीवी 80 में डाटा रिकॉर्डर का नया संस्करण है जिसे ‘ब्लैक बॉक्स’ कहा जाता है । इससे कार की रफ्तार, ब्रेक , गैस पैडल वगैरह के बारे में जानकारी मिल जायेगी । यह बॉक्स डैशबोर्ड के नीचे या सीट के नीचे होता है।
वुड्स लॉस एंजलिस में कार दुर्घटना का शिकार हुए जिसमें उनके पैर में गंभीर चोट आई है । काउंटी के शेरीफ ने बताया कि वुड्स नशे में नहीं थे और अकेले ड्राइव कर रहे थे । उनकी कार सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर कई बार पलट गई।
बता दें की हादसे की जगह पर सबसे पहले पहुंचे डिप्टी कार्लोस गोन्ज़ालेज़ ने कहा, “मैं कहूंगा कि यह सौभाग्य रहा कि टाइगर वुड्स इस हादसे से ज़िन्दा बच निकले…” गोन्ज़ालेज़ ने टाइगर को कार में फंसा हुआ पाया, लेकिन वह होश में थे, ‘शांत’ भी लग रहे थे, और अपनी पहचान भी बता सके। लॉस एंजिलिस काउंटी के फायर चीफ डैरिल ओस्बी ने टाइगर वुड्स की स्थिति को ‘स्थिर’ बताया, और कहा, “मुझे लगता है, उनके दोनों पांव गंभीर रूप से ज़ख्मी हुए हैं…”
फायरफाइटरों तथा पैरामेडिक अधिकारियों ने टाइगर वुड्स को उनकी SUV के मलबे से बाहर निकाला और नेक कॉलर के साथ सड़क मार्ग से ही स्थानीय अस्पताल तक पहुंचाया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया। शेरिफ एलेक्स विलानुएवा के मुताबिक, ‘इस वक्त किसी भी नुकसान का कोई सबूत नहीं है’, और न ही किसी तरह के ड्रग्स, दवाओं या शराब का कोई सबूत मिला है।









