कोरोना महामारी के बीच तोक्यो ओलंपिक फिर स्थगित

तोक्यो। कोरोना महामारी के बीच तोक्यो ओलंपिक फिर स्थगित किए जाने की अटकलों के बीच आयोजक और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति एक नियम पुस्तिका लाने जा रहे हैं जिसमें जापान में खिलाड़ियों और स्टाफ के लिये स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी होगी। यह नियम पुस्तिका अगले सप्ताह तक आएगी जिसमें बताया गया है कि कैसे 15400 ओलंपिक और पैरालम्पिक खिलाड़ी और हजारों की संख्या में अन्य ओलंपिक के दौरान जापान आ सकते हैं।

आईओसी मीडिया विभाग की प्रमुख लूसिया मोंटानारेला ने कहा, हमने चार अलग अलग परिस्थितियों की कल्पना की है । एक जिसमें यात्रा संबंधी पाबंदियां होंगी और दूसरी जिसमें महामारी पूरी तरह से खत्म हो चुकी होगी। उन्होंने कहा, मौजूदा हालात ऐसे ही हैं जिसमें महामारी अभी गई नहीं है और कुछ देश इस पर काबू पा सके हैं, कुछ नहीं।

इस किताब में तोक्यो में सुरक्षित बायो बबल बनाने और बदलते प्रोटोकॉल संबंधी जानकारी दी जायेगी। ओलंपिक 23 जुलाई से और पैरालम्पिक 24 अगस्त से शुरू होंगे। जापान आने वाले खिलाड़ियों, कोचों, जजों, मीडिया, प्रसारकों, वीआईपी सभी को कुछ दिन पृथकवास में रहना होगा। इसके अलावा हवाई अड्डे पर, जापान पहुंचने पर और खेलगांव में टेस्ट होते रहेंगे।

लूसिया ने कहा, हमें पता है कि चुनौती बहुत बड़ी है। एक खेल के 200 खिलाड़ियों के लिये बबल बनाना और विभिन्न खेलों के हजारों खिलाड़ियों के लिये बबल बनाने में फर्क है। अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि टीकाकरण बाध्यता नहीं है लेकिन हर प्रतिभागी को टीका लगवा लेना चाहिये।

First Published on: January 27, 2021 2:45 PM
Exit mobile version