भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के चुनावों के लिए हम पर्यवेक्षक भेजेंगे: AIBA PRESIDENT

अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने सोमवार को कहा कि वैश्विक संस्था भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के तीन फरवरी को होने वाले अध्यक्ष पद के चुनावों के लिए पर्यवेक्षक भेजेगी।

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने सोमवार को कहा कि वैश्विक संस्था भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के तीन फरवरी को होने वाले अध्यक्ष पद के चुनावों के लिए पर्यवेक्षक भेजेगी। बीएफआई ने ही ‘निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनावों’ के लिए ऐसा आग्रह किया था।

पिछले साल दिसंबर में प्रभार संभालने वाले क्रेमलेव ने पीटीआई को ईमेल पर दिए इंटरव्यू में साथ ही कहा कि बीएफआई के साथ लंबित भुगतान को लेकर विवाद सुलझने के बाद भारत के साथ एआईबीए के रिश्ते भी सुधरे हैं।

क्रेमलेव ने कहा, ‘‘हमारे भारत सहित हमारे सभी राष्ट्रीय महासंघों के साथ शानदार रिश्ते हैं। विश्व चैंपियनशिप के सभी तरह के भुगतान को लेकर मुद्दा सुलझ गया था और इस मामले को बंद कर दिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम निश्चित तौर पर एआईबीए से एक सक्षम पर्यवेक्षक को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष पद के चुनावों के लिए भेजेंगे। हमरा काम यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक महासंघ में पूर्ण पारदर्शिता और लोकतंत्र हो।’’

बीएफआई के सूत्रों के अनुसार चुनाव पर्यवेक्षक के कल या फिर चुनाव के दिन पहुंचने की उम्मीद है और कोविड-19 परीक्षण के नेगेटिव नतीजा आने पर ही उन्हें बुधवार को चुनाव के दौरान मौजूद रहने की स्वीकृति मिल जाएगी।

अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष अजय सिंह को भारतीय जनता पार्टी के नेता और मुंबई क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष आशीष शेलार से चुनौती मिल रही है। इससे पहले रूस मुक्केबाजी महासंघ के पदाधिकारी रह चुके 39 साल के क्रेमलेव ने एआईबीए को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के साथ वापस जोड़े की बड़ी चुनौती के बारे में भी बात की।

आईओसी ने संचालन में कुप्रबंधन के आरोप में 2019 में एआईबीए को निलंबित कर दिया था और क्रेमलेव का लक्ष्य अपने कार्यकाल के दौरान इसमें बदलाव लाने का है।

 

First Published on: February 1, 2021 5:26 PM
Exit mobile version