विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप : क्वार्टर फाइनल में अंकिता, अभिषेक और ज्योति

भारतीय तीरंदाज अंकिता भकत, अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेन्नाम ने विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के व्यक्तिगत वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर पदक की उम्मीद बनाये रखी है।

यांकटन। भारतीय तीरंदाज अंकिता भकत, अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेन्नाम ने विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के व्यक्तिगत वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर पदक की उम्मीद बनाये रखी है। भारत कंपाउंड के महिला और मिश्रित वर्ग के फाइनल में पहुंचकर पहले ही अपने नाम पर दो पदक पक्के कर चुका है।

महिलाओं के रिकर्व व्यक्तिगत वर्ग में अंकिता ने कोरिया की विश्व में नंबर चार कांग ची यंग को 6-4 (29-28, 28-28, 27-27, 24-29, 29-28) से हराकर उलटफेर किया। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका की कैसी कॉफहोल्ड से होगा।

पुरुषों के कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में विश्व कप के मौजूदा स्वर्ण पदक विजेता वर्मा ने दो शानदार राउंड के दम पर स्लोवाकिया के जोजेफ वोस्कनास्की को 145-142 (29-28, 30-27, 28-29, 30-29, 28-29) से पराजित किया। उन्हें अब अमेरिका के विश्व में नंबर एक माइक शोलेसर का सामना करना है।

महिला कंपाउंड में ज्योति ने भी बेहतरीन खेल दिखाया तथा कोरिया की चेवॉन सो को 146-142 (30-29, 29-29, 28-30, 29-29, 26-29) से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना क्रोएशिया की अमांडा मिलिनारिच से होगा।

First Published on: September 24, 2021 2:23 PM
Exit mobile version