तमिलनाडु में 125 और मरीजों की संक्रमण से मौत

मंज़ूर अहमद मंज़ूर अहमद
राज्य Updated On :

चेन्नई। तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 5,950 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.38 लाख हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग ने बताया कि 125 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,766 हो गई। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सामने आने वाले नये मामलों से अधिक है, क्योंकि 6,019 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 2.78 लाख हो गई।स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 54,019 है।

चेन्नई में आज 1,196 नये मामले सामने आय, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.16 लाख हो गई। रविवार को 70,450 नमूनों की सरकारी और निजी प्रयोगशालाओं में जांच की गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक हुई जांच की संख्या बढ़कर 37.11 लाख हो गई।



Related