पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3,310 नये मामले सामने आये, 53 मरीजों की मौत

भाषा भाषा
राज्य Updated On :

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के कम से कम 3,310 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,63,634 हो गई। वहीं 53 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 5,070 हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में दी।विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 2,944 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 2,31,699 हो गई। विभाग ने कहा कि राज्य में अभी रोगियों के स्वस्थ होने की दर 87.89 प्रतिशत है।

बुलेटिन में कहा गया कि कोलकाता में 16 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गयी, वहीं उत्तर 24 परगना में 11, हावड़ा में छह और दक्षिण 24 परगना तथा मुर्शिदाबाद जिले में तीन-तीन रोगियों की मृत्यु हो गई। बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के सबसे अधिक 720 नये मामले महानगर में सामने आये, इसके बाद उत्तर 24 परगना से 655 और दक्षिण 24 परगना से 226 नये मामले सामने आये।

बुलेटिन में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में वर्तमान में 26,865 उपचाराधीन मामले हैं। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सचिवालय शनिवार और रविवार को सेनेटाइजेशन के लिए बंद रहेगा। विभाग ने कहा कि बृहस्पतिवार से राज्य में 43,282 नमूनों की जांच की गई है। राज्य में अभी तक 33,14,598 नमूनों की जांच की गई है। इस बीच स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि भाजपा के नये राष्ट्रीय सचिव अनुपम हाजरा जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं और उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।