ट्रक और जीप की टक्कर में 5 मजदूरों की मौत

फोटो-प्रतिकात्मक

उज्जैन। मध्य प्रदेश में उज्जैन से करीब 10 किलोमीटर दूर उज्जैन-देवास मार्ग पर दताना गांव के पास शनिवार तड़के एक ट्रक और जीप की टक्कर में पांच श्रमिकों की मौत हो गयी और सात मजदूर घायल हो गये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रुपेश द्विवेदी ने बताया कि नरवर पुलिस थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह को हुए इस हादसे में जीप में सवार पांच मजदूरों की मौत हो गयी और सात अन्य घायल हो गये। ये लोग जीप में सवार होकर कटनी से नीमच मजदूरी करने के लिये जा रहे थे। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

First Published on: September 26, 2020 2:24 PM
Exit mobile version