ट्रक से टक्कर के बाद कार में लगी आग, तीन बच्चों समेत 7 लोगों की जल कर मौत

सुरेंद्रनगर। गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में शनिवार को डम्पर ट्र्क से टक्कर के बाद एक कार में आग लग गई और उसमें सवार तीन बच्चों सहित सात लोगों की जल कर मौत हो गई।

पुलिस उपाधीक्षक पी के पटेल ने बताया कि कार में दो परिवार के लोग बैठे थे। यह लोग पाटन जिले में स्थित अपने घरों को जा रहे थे। लेकिन खेवरा गांव के पास तड़के कार एक डम्पर ट्रक से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि एक महिला को एसयूवी से बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पटेल के अनुसार, हादसे में यही एकमात्र महिला जीवित बची है। कार में सवार दो परिवारों के लोग तीन दिन के दौरे के बाद सुरेंद्रनगर जिले के चोटीला शहर से अपने घर जा रहे थे।

मृतकों की पहचान रमेश नाई, उसकी पत्नी कैलाशबेन, उनके बच्चे सुन्नी और शीतल, व उनके संबंधी हरेश नाई, उसकी पत्नी सेजलबेन और पुत्र हर्षिल के तौर पर हुई है।

First Published on: November 21, 2020 5:09 PM
Exit mobile version