ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 753 नए मामले, 17 लोगों की हुई मौते

ओडिशा में वर्तमान में 10,563 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,96,516 रोगी अब तक ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 52.59 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है। शनिवार को कोविड-19 के 40,661 नमूनों की जांच हुई थी।

भुवनेश्वर। ओडिशा में 753 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ रविवार को कोविड-19 के मामले 3,08,659 तक पहुंच गए, जबकि बीमारी के कारण 17 और मौतें होने से राज्य में मृतकों की संख्या 1,527 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 753 नए मामलों में से 434 पृथकवास केंद्रों से आए हैं और शेष का संपर्क में आए लोगों को ढूंढने के दौरान पता चला।

सुंदरगढ़ में सबसे अधिक 75 मामले सामने आए हैं, उसके बाद खुर्दा में 74 और नुआपाड़ा में 65 मामले आए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर कहा, “अस्पतालों में इलाज के दौरान 17 कोविड-19 रोगियों के निधन की दुखद सूचना है।” अधिकारी ने बताया कि खुर्दा और सुंदरगढ़ जिलों में चार-चार मौतें हुई हैं। इसके बाद बारगढ़ और संबलपुर में तीन-तीन मौतें हुईं, जबकि बौध, ढेंकनाल और कालाहांडी में संक्रमण के कारण एक-एक मरीज की मौत हो गई।

ओडिशा में वर्तमान में 10,563 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,96,516 रोगी अब तक ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 52.59 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है। शनिवार को कोविड-19 के 40,661 नमूनों की जांच हुई थी।

First Published on: November 15, 2020 2:15 PM
Exit mobile version