कार में लगी आग और जल गया युवक, मिला सिर्फ कंकाल

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे मिलेनियम सिटी गुड़गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक जली हुई कार में बैठे युवक का कंकाल मिलने से सनसनी फ़ैल गई। माना जा रहा ही कि कार में आग लगने के बाद युवक सेंट्रल लॉक होने की वजह से उतर नहीं पाया और जिंदा जल गया।

हालांकि अभी तक हादसे का पता नहीं चल पाया है। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी, एफएसएल और फॉरेंसिक टीम तत्काल पहुंचे। दिल्ली-सोहना-अलवर हाईवे पर आग से क्षतिग्रस्त हुई कार से मिले शव की पहचान घामडोज निवासी सोनू के रूप में हुई।

पूरी घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। बुधवार सुबह दस बजे एक व्यक्ति ने कार देखी तो उसके पास जाकर देखा तो युवक का कंकाल मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान सोनू के रूप में की। सोनू एक दिन पहले घर से निकला था। उसकी मौत कार में आग लगने से हुई या किसी ने हत्या करने के बाद कार में आग लगा दी। पुलिस की जांच दोनो पहलू से चल रही है।

First Published on: October 28, 2020 3:11 PM
Exit mobile version