सेनेटाइजर से कार में फ़ैली आग, एक की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक कार में संदिग्ध हालत में लगी आग से कार सवार 55 वर्षीय एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान संजय शिंदे के रूप में की गई है। शिंदे राकांपा की क्षेत्रीय इकाई के उपाध्यक्ष थे। बताया जाता है कि घटना उस समय हुई, वे जब कीटनाशक खरीदने के लिए साकोर गांव का निवासी शिंदे मुंबई-आगरा मार्ग पर पिंपलगांव जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, कार से सेनीटाइज़र की बोतल मिली है और कयास लगाए जा रहे हैं कि आग इसी वजह से लगी।

पुलिस ने बताया, या भी शक है कि बिजली के तारों में संभवत: हुए शॉर्ट-सर्किट की वजह से पिंपलगांव बसवंत टोल प्लाजा के पास कार में आग लग गई। अधिकारी ने कहा, हमें कार के अंदर हैंड सैनिटाइटर की एक बोतल मिली, और हमें शक है कि शायद इस वजह से यह आग फैल गयी होगी क्योंकि यह एक ज्वलनशील पदार्थ है। सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक शिंदे की मौत हो चुकी थी।

First Published on: October 15, 2020 11:43 AM
Exit mobile version