असम में फैल रहा अफ्रीकी स्वाइन, 12 हजार सूअरों को मारने का आदेश

गुवाहाटी। असम में अफ्रीकी स्वाइन फैलने के बाद वहां के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने स्वाइन बुखार से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में करीब 12,000 सूअरों को मारने का बुधवार को आदेश दिया और अधिकारियों से कहा कि वह सूअरों के मालिकों को पर्याप्त मुआवजा दें।

पशु पालन एवं पशु चिकित्सा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वायरस के कारण अब तक राज्य के 14 जिलों में 18,000 सूअरों की जान जा चुकी है। सूअरों को मारने का काम 14 प्रभावित जिलों में रोग से बुरी तरह प्रभावित 30 क्षेत्रों के एक किलोमीटर के दायरे में किया जाएगा और यह काम तुरंत शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा, सूअर पालकों को होने वाले नुकसान की पर्याप्त रूप से क्षतिपूर्ति की जाएगी।

स्वाइन बुखार के प्रकोप के बाद, राज्य के बाहर से सूअरों की आपूर्ति रोक दी गई थी। सोनोवाल ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि असम के माध्यम से पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में सूअरों को ले जाने के दौरान कोई भी असावधानी ना हो। उन्होंने कहा कि सुअर पालन क्षेत्र से अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए, सार्वजनिक-निजी-साझेदारी प्रणाली का सहारा लिया जा सकता है।

 

First Published on: September 24, 2020 3:49 PM
Exit mobile version