बिहार में कोरोना से 6 और लोगों की मौत, राज्य में 2.5 लाख लोग संक्रमित

पटना। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान छह और लोगों की मौत हो जाने से अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,358 पहुंच गयी वहीं राज्य में इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 2,47,531 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में तीन तथा मुंगेर, नालंदा एवं नवादा जिले में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या सोमवार को बढकर 1,358 हो गयी।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 287 नए मामले प्रकाश में आने के साथ इससे संक्रमित होने वालों की कुल संख्या अब तक 2,47,531 पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटे के भीतर 1,02,890 नमूनों की जांच की गयी और अब तक कुल 1,72,17,553 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित 443 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 2,41,358 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। बिहार में वर्तमान में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,814 है और रोगियों के संक्रमणमुक्त होने का प्रतिशत 97.51 है।

First Published on: December 22, 2020 12:20 PM
Exit mobile version