मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक राजभवन पहुंचे, बिहार में सियासी हलचल बढ़ी

जदयू और राजद की ओर से किसी भी तरह के सियासी परिवर्तन से इनकार किया जा रहा है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि सरकार मजबूती से चल रही है। वहीं, जदयू के नेता नीरज कुमार ने भी साफ तौर पर कहा कि मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, वह निराधार हैं। सरकारी कामकाज को लेकर नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे हैं।

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक ही राजभवन पहुंच गए हैं. बिहार में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंचे हैं। साथ में मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधे राजभवन पहुंच गए हैं।

बता दें कि बिहार में तब और सरगर्मी तेज हो गई जब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर बिहार में खेला होने की सूचना दी थी। मांझी ने X पर लिखा, बंगला में कहते हैं, “खेला होबे”, मगही में कहतें हैं, “खेला होकतो” भोजपुरी में कहते हैं, “खेला होखी” बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं… जीतन राम मंझी के इस ट्वीट के बाद अचानक ही बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है।

हालांकि, जदयू और राजद की ओर से किसी भी तरह के सियासी परिवर्तन से इनकार किया जा रहा है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि सरकार मजबूती से चल रही है। वहीं, जदयू के नेता नीरज कुमार ने भी साफ तौर पर कहा कि मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, वह निराधार हैं। सरकारी कामकाज को लेकर नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे हैं।

बता दें कि इससे पहले सूचना आई थी कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी 30 जनवरी को बिहार के पूर्णिया जिले में रैली करेंगे। 31 जनवरी को कटिहार में भी रैली होगी। पूर्णिया में आयोजित रैली में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सम्मिलित होंगे। साथ ही वहां पर माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी रैली में भाग लेंगे। हालांकि, नीतीश कुमार के राजभवन पहुंचने के बाद अचानक सियासी हलचल जरूर बढ़ गई है।

First Published on: January 23, 2024 12:24 PM
Exit mobile version