समाज सुधार के बिना विकास का कोई मतलब नहीं है: नीतीश कुमार


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मोतिहारी से समाज सुधार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि समाज सुधार के बिना विकास का कोई मतलब नहीं है।


भाषा भाषा
बिहार Updated On :

मोतिहारी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मोतिहारी से समाज सुधार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि समाज सुधार के बिना विकास का कोई मतलब नहीं है।

यहां गांधी मैदान से समाज सुधार अभियान शुरू करते हुए कुमार ने कहा, ‘‘विकास के साथ-साथ हमलोग समाज सुधार के लिए भी काम कर रहे हैं। आपको पता है- हमलोग शराब को लेकर वर्ष 2011 से अभियान चला रहे हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ एक अप्रैल 2016 को हमलोगों ने पहले ग्रामीण इलाके में देशी और विदेशी शराब पर रोक लगायी । हालांकि शहरी इलाकों में विदेशी शराब बंद नहीं किया गया था। लेकिन शहरों में पुरूष-महिलाओं, लड़के-लड़कियों ने शराब की आवंटित दुकानों के खोले जाने पर कड़ा विरोध जताया। उसके बाद पांच अप्रैल 2016 को राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू कर दी गई।’’

उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ वह शराबबंदी के क्रियान्वयन को लेकर नौ बार बैठक कर चुके हैं और अब बड़े पैमाने पर लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई काम कीजिएगा तो कुछ लोग गड़बड़ करने वाले होते ही हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग इधर-उधर करके शराब पी रहे हैं और उन्हें गलत चीजें मिलाकर पिलाये जाने से उनकी मौतें भी हो रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समाज सुधार अभियान है, यह निरंतर जारी रहेगा तथा हर गांव, हर शहर में यह चलता रहेगा। उन्होंने लोगों से शराब के दुष्परिणामों के आंकड़े पर गौर करने तथा इसबारे में सभी को बताने का आग्रह किया।

कुमार ने कहा, ‘‘समाज सुधार के बिना विकास का कोई मतलब नहीं है। विकास के साथ समाज सुधार होगा तो समाज, राज्य और देश आगे बढ़ेगा। आपलोगों से उम्मीद करता हूं कि आप अपने गांव, इलाकों में जाकर इस अभियान को चलाईयेगा।’’

समाज सुधार अभियान की शुरुआत करने के पहले मुख्यमंत्री ने समाहरणालय के सामने स्थित बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।



Related