बक्सर से टाटा नगर जा रही दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग

घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि आग बुझाने और सुरक्षा जांच के बाद ट्रेन को टाटानगर की ओर रवाना कर दिया गया, जबकि जले हुए कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया।

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया रेलवे स्टेशन के पास बुधवार (05 मार्च, 2025) को दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई। बिहार के बक्सर से झारखंड के टाटानगर जा रही ट्रेन के जनरल कोच में पुरुलिया जिले के छर्रा स्टेशन से पहले ये आग लगी।

ट्रेन के जनरल कोच के वाशरूम में आग लगी थी, जिसे तत्काल बुझा दिया गया लेकिन एतिहातन ट्रेन को अभी रोका गया। जानकारी के अनुसार, जांच के बाद अब से आधे घंटे के अंदर ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया। घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। रेलवे सूत्रों ने बताया कि आग बुझाने और सुरक्षा जांच के बाद ट्रेन को टाटानगर की ओर रवाना कर दिया गया, जबकि जले हुए कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया।

इससे पहले गुजरात के अहमदाबाद में निर्माणाधीन साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन पर भीषण आग लगी थी। घटना के बाद आपातकालीन सेवाएं पहुंचीं और दमकलकर्मियों ने आग बुझा दी। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। इस प्रोजेक्ट से जुड़ी एजेंसी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने बताया था कि निर्माण स्थल के एक हिस्से की छत पर आग लगने की सूचना मिली थी। एजेंसी ने कहा कि अस्थायी शटरिंग के काम से निकली वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी थी।

First Published on: March 5, 2025 5:20 PM
Exit mobile version