बेगूसराय में रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
बिहार Updated On :

बिहार के बेगूसराय में एक बड़ा हादसा हुआ है, इस हादसे में ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की ट्रेन से कट कर मौत हो गई है। जिसमें एक महिला एक पुरुष और दो लड़कियां शामिल हैं। यह हादसा तब हुआ जब एक ही परिवार के सभी लोग काली पूजा का मेला देखकर लौट रहे थे। यह घटना बरौनी कटिहार रेल खंड के साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के उमेशनगर स्टेशन के एक ढाला के समीप की है।

इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में मायूसी छा गई है। मरने वालो में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहूआ गावं के रहने वाले किशुन महतो के लगभग चालीस वर्षीय पुत्र धर्मदेव महतो, मदन महतो की पत्नी, मदन महतो की तेरह वर्षीय पुत्री रौशनी कुमारी, रौशनी कुमारी की माँ और धर्मदेव महतो की चार वर्षीय भगनी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है की ये सभी एक ही परिवार के हैं जो रघुनाथपुर गावं से काली पुजा का मेला देखकर वापस अपने घर रहूआ गावं जा रहे थे तभी यह हादसा ट्रेन की चपेट में आने से हुआ है।

वहीं हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और परिवार के लोगों की चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया है। इस घटना के बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। इसके बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

यह घटना देर रात 1-1.30 के आसपास की बताई जा रही है। चारों लोग पैदल घर लौट रहे थे, इसी दौरान जब वे बहुआ गांव के पास रेलवे ट्रैक पार करने लगे तभी अप और डाउन दोनों लाइन पर एक साथ ट्रेन आ गई। ये लोग कहीं भाग नहीं पाए, जिससे बरौनी की ओर से आ रही अमरपाली ट्रेन की चपेट में आने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे पर बरौनी रेल डी एस पी सुबोध कुमार ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है। शवों का पोस्टमार्टम के लिए रात में ही सदर अस्पताल भेज दिया गया कि और घटना कैसे हुई किसकी चूक है इस संबंध में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।



Related