
बिहार के नवादा जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र की तीन नाबालिग सहेलियों ने घर छोड़कर गुजरात के सूरत में अपना नया जीवन शुरू किया, जहां दो लड़कियों ने आपस में शादी रचा ली और तीसरी उनके साथ देवर बनकर रह रहने लगी।
यह अनोखा मामला मंगलवार को तब उजागर हुआ, जब नेमदारगंज पुलिस और सूरत पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीनों को बरामद किया। 19 जुलाई को तीन नाबालिग सहेलियां, जो एक ही स्कूल में पढ़ती थीं। मार्कशीट लाने के बहाने घर से निकलीं। दो लड़कियां एक गांव की थीं, जबकि तीसरी दूसरे गांव की थी। तीनों ने मिलकर एक साथ रहने की योजना बनाई थी।
इनके गायब होने के बाद पहले तो परिजनों ने दो दिन तक उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला तो 21 जुलाई को नेमदारगंज थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि तीनों लड़कियां सूरत के पटेल नगर में एक टेक्सटाइल मिल में काम कर रही थीं।
चौंकाने वाली बात यह थी कि दो लड़कियों ने आपस में शादी कर ली थी, जिसमें एक ने दुल्हन और दूसरी ने पति की भूमिका निभाई। तीसरी लड़की उनके साथ देवर बनकर रह रही थी।
सूरत और नेमदारगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद तीनों लड़कियों को बरामद कर नवादा लाया गया। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि तीनों का बयान धारा 164 के तहत न्यायालय में दर्ज किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
जब तीनों को थाने लाया गया, तो एक लड़की की मांग में सिंदूर और दूसरी को पति के रूप में देखकर लोग हैरत में पड़ गए। तीसरी लड़की के देवर बनने की बात ने इस मामले को और भी चर्चा का विषय बना दिया। यह घटना न केवल नवादा बल्कि पूरे बिहार में लोगों के बीच कौतूहल और बहस का कारण बन गई है।
नेमदारगंज थाना प्रभारी विनय कुमार के अनुसार, यह एक असामान्य मामला है और पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। लड़कियों के बयान दर्ज होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई किस दिशा में होगी।