केके पाठक नहीं मान रहे हैं CM नीतीश का आदेश


सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री ने स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 से शाम 4 बजे तक करने आदेश दिया था। लेकिन, केके पाठक ने वीसी में सभी डीईओ को टाइमिंग को लेकर सख्ती बरतने का आदेश दिया है।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
बिहार Updated On :

पटना। इस वक्त बिहार के शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां केके पाठक अब सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं। दरअसल स्कूल की टाइमिंग को लेकर बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपने आदेश पर अड़े हुए हैं। गुरुवार को उन्होंने सभी डीईओ और डीपीओ के साथ की वीसी का कहा कि हर हाल में स्कूल सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ही चलेंगे।

उन्होंने आदेश दिया कि सुबह साढ़े 8 बजे निरीक्षी पदाधिकारी सभी स्कूल पहुंच जाएं। 9 बजे तक स्कूल नहीं पहुंचने पर शिक्षकों पर तुरंत एक्शन लें। केके पाठक ने कहा कि अनुपस्थित मानते हुए वेतन कटौती की करें कार्रवाई। बता दें, सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद भी पुराना आदेश वापस नहीं हुआ है। दरअसल सीएम नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री ने स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 से शाम 4 बजे तक करने आदेश दिया था। लेकिन, केके पाठक ने वीसी में सभी डीईओ को टाइमिंग को लेकर सख्ती बरतने का आदेश दिया है।

वहीं बिहार विधानसभा और विधानपरिषद में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है। विपक्ष के हंगामे पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि विपक्ष के विधायक किसी वीडियो या टेप और गाली की बात कह रहे हैं। कल ये मुद्दा उच्च सदन में उठा था। किसी अधिकारी को सामान्य नागरिक को गाली देने का अधिकार नहीं है। किसी शिक्षक को कैसे गाली दिया जा सकता है। डॉ चंद्रेखर से अनुरोध करना चाहते हैं , कि मोबाइल में वीडियो सदन में प्रेस गैलरी के तरफ नहीं दिखाया जाना चाहिए। विधान परिषद में भी भी सदन में वीडियो दिखाए जाने का हमने विरोध किया।

विजय चौधरी ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करता हूं , उच्च सदन के सभापति के पास टेप उपलब्ध है, सरकार ने भी उनको अधकृत किया है। टेप देखने के बाद परिषद के सभापति का जो आदेश होगा वह माना जायेगा। बता दें, गुरुवार को विधानसभा में केके पाठक की तरफ से मीटिंग में शिक्षकों और विधायको को गली देने का मुद्दे पर जमकर हंगामा हो रहा है।

 



Related