बिहार में LJP नेता का अपहरण, फोन कर मांगी 10 लाख की फिरौती

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले के केहाट थाना अंतर्गत जेपी नगर निवासी लोक जनशक्ति पार्टी आदिवासी प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल उरांव का कथित अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने उनके परिजनों से दस लाख रूपये बतौर फिरौती मांगी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है।

पुलिस अधीक्षक दयशंकर ने वारदात की पुष्टि करते हुए शुक्रवार को बताया कि अनिल उरांव की सकुशल बरामदगी के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह फिर से फोन कॉल आया औऱ फिरौती की मांग की गय़ी। अपहर्ताओं ने वह जगह भी बतायी जहां पैसे लेकर आना था। लोग वहां गये लेकिन अपहर्ता नहीं मिले। उधर पूर्णिया पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर छानबीन की जा रही है।

First Published on: May 1, 2021 8:17 AM
Exit mobile version