तेजस्वी यादव के हर घर में सरकारी नौकरी के वादे को मैथिली ठाकुर ने बताया ‘असंभव’

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी महागठबंधन की ओर से जारी घोषणा पत्र में वादा किया गया है कि उनकी सरकार बनने पर हर घर में सरकारी नौकरी होगी। यानी करोड़ों युवाओं के लिए करोड़ों नौकरियां। तेजस्वी यादव के इस वादे को सत्तारूढ़ गठबंधन दल NDA ‘झूठा’ करार दे रहा है और बीजेपी और जेडीयू नेता नेता तेजस्वी यादव को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं।

इसी क्रम में अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और फेमस सिंगर मैथिली ठाकुर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव ने बिहार के लिए करीब 20 लाख नौकरी का ऐलान तो कर दिया, लेकिन यह जादू जैसा है, संभव ही नहीं है।

मैथिली ठाकुर ने कहा, “मुझे तो यह समझ नहीं आ रहा है कि हर एक घर में सरकारी नौकरी कैसे मिल सकती है। सरकार के पास भी सरकारी नौकरियों में लिमिटेशन है। अगर आप चाहते हैं कि बिहार में नौकरियां या रोजगार आएं, तो फिर इंडस्ट्री सेटअप करनी पड़ेंगी। बाहर से निवेशकों को लाना होगा, ताकि हमारे क्षेत्र में भी बड़ी इंडस्ट्री लगें और उनके द्वारा युवाओं को रोजगार मिले।”

मैथिली ठाकुर ने आगे कहा कि, “हमें युवाओं के लिए कौशल विकास के लिए अभियान चलाने होंगे। यह तो बिल्कुल ही अलग चीज है। वो (तेजस्वी यादव) बोल तो रहे हैं कि हर एक घर में सरकारी नौकरी दिला देंगे, लेकिन यह जादू जैसा है। यह न ही संभव है और न ही वास्तविक।”

First Published on: October 29, 2025 10:49 AM
Exit mobile version