सांसद पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर दो नेताओं और अधिकारी पर लगाये गंभीर आरोप

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें एक महीने पहले Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई थी, लेकिन मात्र एक महीने के भीतर ही यह सुरक्षा हटा दी गई।

सांसद पप्पू यादव ने दावा किया कि बिहार के दो बड़े नेता और दो बड़े अधिकारी मिलकर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। अगर मेरे साथ किसी भी प्रकार की घटना होती है तो उसके जिम्मेदार वही दो बड़े नेता और दो बड़े अधिकारी होंगे।

पप्पू यादव ने जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस साजिश के केंद्र में हैं। उन्होंने कहा कि संजय झा ने सम्राट चौधरी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी को बेच दिया है और नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीतिक संभावनाओं का सौदा कर रहे हैं।

सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि संजय झा जानते हैं कि मैं भाजपा नेता को किसी भी कीमत पर बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनने दूंगा, इसलिए मेरी जान का सौदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीमांचल, कोसी और मिथिला में भाजपा को चुनौती देने वाला वह अकेले हैं, इसलिए उनके खिलाफ यह षड्यंत्र रचा जा रहा है।

पप्पू यादव ने सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से अपील की कि उनकी सुरक्षा बहाल की जाए। इसके अलावा सुरक्षा को लेकर इस पूरे मामले की जांच की जाए, क्योंकि उनकी जान को खतरा है।

First Published on: September 26, 2025 9:35 AM
Exit mobile version