सांसद राकेश सिन्हा ने NTPC व IOCL से की 500 बिस्तरों का अस्पताल बनाने की मांग

बेगूसराय। भाजपा के राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा ने कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में आम लोगों की सहायता के लिए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व ऊर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह को पत्र लिखकर बरौनी रिफाईनरी एवं एनटीपीसी द्वारा 500 बिस्तरों का अस्पताल बनाए जाने की मांग की है।

सिन्हा ने धर्मेंद प्रधान को लिखे पत्र में आग्रह किया है कि आईओसीएल का बरौनी रिफाईनरी प्रबंधन अपने स्तर से एक 500 बिस्तरों वाले एक अस्पताल का निर्माण करवाए जिसमें कम से कम सौ बिस्तरों का आईसीयू हो। उन्होंने आईओसीएल से बरौनी में एक ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का भी आग्रह किया है।

बेगूसराय जिला निवासी सिन्हा ने आर के सिंह को पत्र लिखकर एनटीपीसी, बरौनी द्वारा 500 बिस्तरों के अस्पताल का निर्माण करवाने का आग्रह किया जिसमें कम से कम 50 बिस्तर का आईसीयू हो। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के निर्माण होने से बेगूसराय, मुंगेर, खगड़िया, समस्तीपुर आदि जिलों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

First Published on: May 14, 2021 7:33 AM
Exit mobile version