पटना-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट में बम की आशंका के बाद यात्री उतरे


सीआईएसएफ अधिकारी ने विमान की गहन जांच की। हालांकि, फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला। एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने गुरुवार की रात उड़ान रद्द करने का फैसला किया।


नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
बिहार Updated On :

पटना। दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट के यात्रियों में गुरुवार रात उस समय दहशत फैल गई जब एक यात्री ने दावा किया कि पटना हवाईअड्डे पर विमान में बम है। सूत्रों ने कहा है कि यात्री ने यह दावा उस समय किया जब अन्य विमान में प्रवेश कर रहे थे। सूचना फैलते ही सीआईएसएफ के जवान हरकत में आ गए और सभी को विमान से उतार दिया।

सीआईएसएफ अधिकारी ने विमान की गहन जांच की। हालांकि, फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला। एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने गुरुवार की रात उड़ान रद्द करने का फैसला किया।

पटना पुलिस भी हरकत में आई और उसने तुरंत बम और डॉग स्क्वायड की कई टीमें भेजीं। उन्होंने पूरे एयरपोर्ट परिसर की तलाशी ली।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक अधिकारी ने कहा, “हमें अब तक तलाशी अभियान में विमान से या हवाईअड्डे परिसर से कहीं और कोई बम या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। हवाईअड्डे के अंदर और बाहर तलाशी अभियान जारी है। बम और डॉग स्क्वायड भी मौजूद हैं।”



Related