पटना रेलवे स्टेशन पर 2.25 करोड़ रूपये के विदेशी सोना के साथ तस्कर गिरफ्तार

डीआरआई सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात्रि पटना रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र के सांगली निवासी संजय कटकर नामक एक व्यक्ति को 4316.33 ग्राम वजन के 26 विदेशी सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया गया ।

पटना। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने पटना रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से विदेशी सोने के 26 बिस्कुट बरामद किये हैं जिनकी कीमत करीब 2.16 करोड़ रुपये आंकी गयी है और उनका वजन 4316.38 ग्राम है ।

डीआरआई सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात्रि पटना रेलवे स्टेशन पर डिब्रूगढ़ दिल्ली स्पेशल ट्रेन (नंबर 05955) की एक बोगी से महाराष्ट्र के सांगली निवासी संजय कटकर नामक एक व्यक्ति को 2,25,62,797 रूपये के 4316.33 ग्राम वजन के 26 विदेशी सोने का बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान बताया कि जब्त सोने को म्यांमार से तस्करी कर भारत लाया गया है ।

First Published on: December 6, 2020 7:18 PM
Exit mobile version