कार और ट्रक की भिडंत, तीन लोगों की मौत, दो घायल

छतरपुर। मध्यप्रदेश में छतरपुर से 18 किलोमीटर दूर गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में सागर-कानपुर मार्ग पर मंगलवार सुबह ट्रक और कार की आमने सामने की टक्कर में एक दंपत्ति समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। हादसे के बाद ट्रक चालक और क्लीनर फरार हो गये। पुलिस ने ट्रक जप्त कर लिया है।

गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी अतुल दीक्षित ने बताया की मंगलवार सुबह एक कंटेनर ट्रक और इंडिगो कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार जंग बहादुर (35) उनकी पत्नी विशाखा (30) और उनके पड़ोसी रोहित तिवारी (20) की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जंग बहादुर के दो बच्चे घायल हैं जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

दीक्षित ने बताया कि गढ़ीमलहरा निवासी जंगबहादुर का परिवार और पड़ोसी का एक लड़का अमावस्या के अवसर पर चित्रकूट दर्शन करने के लिए गये थे। वह दर्शन करके मंगलवार सुबह लौट रहे थे तभी गढ़ीमलहरा थाने के पास यह सड़क हादसा हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुँचकर कार और ट्रक को जप्त कर थाने में रखवा दिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।

First Published on: August 19, 2020 9:43 AM
Exit mobile version