केंद्र सरकार आईपीसी, सीआरपीसी में संशोधन की योजना बना रही है :केंद्रीय मंत्री

राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के बारे में उन्होंने कहा , ‘‘यह देश में छात्रों को कानून, अपराधशास्त्र और अन्य संबद्ध विषयों में ज्ञान से खुद को समृद्ध करने में सक्षम बनाएगा। ’’

हैदराबाद। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने यहां रविवार को कहा कि केंद्र सरकार भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) में संशोधन लाने की योजना बना रही है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक रेड्डी ने कहा, ‘‘हम इस पर (आईपीसी और सीआरपीसी में संशोधन पर) सुझाव भी मांग रहे हैं।

राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह (प्रस्तावित) विश्वविद्यालय (गुजरात में) देश के पुलिस तंत्र के कामकाज में अहम बदलाव लाएगा। ’’

राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के बारे में उन्होंने कहा , ‘‘यह देश में छात्रों को कानून, अपराधशास्त्र और अन्य संबद्ध विषयों में ज्ञान से खुद को समृद्ध करने में सक्षम बनाएगा। ’’

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिये पिछले महीने लोकसभा एवं राज्यसभा में दो विधेयक पारित किये गये।

रेड्डी ने कहा कि केंद्र की सुरक्षित शहर परियोजना (खासतौर पर निगरानी, महिला सुरक्षा और त्वरित आपराधिक जांच) के तहत चयनित शहरों में हैदराबाद भी शामिल है।

उन्होंने कहा , ‘‘हम अपराध बढ़ने के मद्देनजर स्मार्ट पुलिस नीति के लिये सभी उपाय कर रहे हैं। केंद्र सरकार इस पर (अपराध पर) रोक लगाने के लिये एक बेहतर पुलिस प्रणाली लाने पर काम कर रही है। ’’

First Published on: October 5, 2020 12:19 PM
Exit mobile version