चेन्नई : NDRF के 10 बेड वाले अस्पताल की हुई शुरुआत

भाषा भाषा
राज्य Updated On :

नयी दिल्ली/ बेंगलुरु। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को चेन्नई में एनडीआरएफ के चौथे बटालियन केंद्र में 10 बेड के एक अस्थायी कोविड-19 अस्पताल और पृथक-वास केंद्र का उद्घाटन किया।

सीएसआईआर-स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिकों ने अस्थायी अस्पताल के तौर पर इसे तैयार किया है। इस अस्थायी अस्पताल को आसानी से कहीं भी तैयार किया जा सकता है ।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में कोविड-19 से ठीक होने की दर 92 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है और उपचाराधीन मामलों की संख्या भी घटी है। उन्होंने टीका उपलब्ध होने तक लोगों से उचित व्यवहार अपनाने पर जोर दिया।

कोविड-19 की रोकथाम और लोगों के बीच उचित बर्ताव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कर्नाटक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कोरोना वायरस से मुकाबले में देश की प्रगति पर संतोष जाहिर किया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 की रोकथाम की दिशा में कर्नाटक सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने त्योहार तथा सर्दियों के दौरान संक्रमण को रोकने के लिए रणनीति बनाने को कहा। उन्होंने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत की।