रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया, जिले के चारामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर रातेसरा गांव के पास ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में कार सवार अहमद अली, रहमत अली, संजू तिर्की और प्रवीण सिन्हा की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात कार सवार सभी व्यक्ति जिले के लखनपुरी गांव की ओर जा रहे थे। रातेसरा गांव के करीब पहुंचने पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस घटना में कार सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि गश्त में निकले पुलिस दल को घटना की जानकारी मिली। उन्होंने सभी घायलों को चारामा के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने अहमद और रहमत को मृत घोषित कर दिया। वहीं तिर्की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सिन्हा को पड़ोसी धमतरी जिले के अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।