आदिवासियों की समस्याएं दूर न हुईं तो दिल्ली तक होगा आंदोलन-रघु ठाकुर

नागरिक न्यूज नागरिक न्यूज
छत्तीसगढ़ Updated On :

नगरी ( धमतरी) । लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा है कि नगरी सिहावा अंचल के आदिवासियों की समस्याएं और मांगें पूरी नहीं हुईं तो क्रमबद्ध तरीके से जिला मुख्यालय से लेकर प्रदेश और देश की राजधानी तक आंदोलन चलाया जाएगा।

रघु ठाकुर के नेतृत्व में नगरी सिहावा अंचल के आदिवासी बिजली, जमीन का पट्टा, स्कूल आदि की मांगों को लेकर तहसील स्तर पर ज्ञापन देने पहुंचे थे। मूसलाधार बारिश के बीच आदिवासी महिलाएं व पुरुष छाता ताने दो घंटे तक रघु ठाकुर को सुनने नगरी के रावनभाटा मैदान पर डटे रहे। सभा के बाद भीगते हुए तहसील मुख्यालय ज्ञापन देने पहुंचे।

रघु ठाकुर ने नगरी सिहावा के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस अंचल के गांव ठेलकाभर्री, छूईभर्री, उमरादेहान, कुसुमभर्री, बोइरनाला देवभर्री के आदिवासियों को जमीन के पट्टे के बावजूद न कब्जा मिला है न वहां बुनियादी नागरिक सुविधाएं पहुंची हैं। सरकार ने अगर मांग जल्दी पूरी न की तो उन कौरवों की तरह बेदखल कर दी जायेगी जिन्होंने पांडवों को पांच गांव भी नहीं दिए थे।

रघु ठाकुर ने कहा नगरी सिहावा के लोगों ने लगातार अहिंसक आंदोलन किए हैं, लेकिन सरकार वहां पैसा खर्च न कर नक्सल हिंसा से ग्रस्त क्षेत्रों में पैसा झोंक रही है या फिर दिल्ली जैसी राजधानियों को विस्टा प्रोजेक्ट में पानी की तरह पैसा बहा रही है।

नक्सली हिंसा में भी दोनों ओर से आदिवासी ही मरते रहे हैं। सरकार में बैठे लोगों को अवसर मिला है तो जनता के दिल में जगह बने ऐसे काम करना चाहिए अन्यथा लोग सत्ता में आते जाते रहते हैं। छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री आदिवासी हैं लेकिन विडम्बना है कि शांतिपूर्ण संघर्ष में विश्वास रखने वाले आदिवासियों की परेशानी दूर नहीं हो रही। विकास विकास कहने वालों को असलियत देखना चाहिए। बारिश में पूरी नगरी की सड़के जलमग्न हैं। तहसील कार्यालय प्रांगण में भी पानी भरा है। उन्होंने पुलिस की प्रशंसा करते हुए कहा की नगरी पुलिस कर्तव्य निष्ठ और गरीब की मित्र है। ऐसी बारिश में भी भीगते हुए वे ड्यूटी कर रहे हैं।

सभा को लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी छत्तीसगढ़ इकाई के पदाधिकारी अशोक पंडा, श्याम मनोहर सिंह व शिव नेताम ने संबोधित व संचालित किया। सभा में सैकड़ों की संख्या में आदमी महिलाए शामिल रहे तथा भीगते हुए जुलूस निकाल कर तहसील कार्यालय पहुंचे और मु मंत्री जी के नाम ज्ञापन ए डी एम को दिया।



Related