सुरक्षा बॉक्स में रखे हीटर में आग लगने से CISF जवान की मौत

भाषा भाषा
राज्य Updated On :

नई दिल्ली। सुरक्षा बॉक्स में रखे हीटर में संदिग्ध हालात में आग लगने से उसकी चपेट में आकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के 43 वर्षीय जवान की झुलसने से मौत हो गई। घटना सोमवार रात की है। छत्तीसगढ़ के रहने वाले हेड कांस्टेबल आलोक कुमार इंदिरा गांधी स्मारक संग्रहालय पर ड्यूटी पर तैनात थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हमें तुगलक रोड थाने में रात करीब 10 बजे एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि इंदिरा गांधी स्मृति पर तैनात सीआईएसएफ झुलस गया है और पीसीआर वैन उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जा रही है और उनकी हालत नाजुक है।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल का मुआयना करने पर पुष्टि हुई कि उनके सुरक्षा बॉक्स में रखे हीटर में तब आग लग गई जब वह खाना गर्म कर रहे थे, जिससे वह झुलस गए। अधिकारी ने बताया कि कुमार 60 प्रतिशत तक झुलस गए थे। उन्होंने इलाज के दौरान मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया।



Related