कोरोना: केजरीवाल ने लिया बड़ा फैसला, 1200 बाईपैप मशीनें खरीदने का निर्देश

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लेते हुए नये आईसीयू बिस्तरों के लिये तत्काल 1,200 बाईपैप मशीनें खरीदने का निर्देश दिया है। इन मशीनों के आने से नए आईसीयू बिस्तर तुरंत उपयोग के लायक हो जाएंगे।

विभागीय अधिकारी ने बताया कि वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) से 1200 बाईपैप मशीनें तुरंत खरीदी जाएंगी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना के कारण मृत्यु दर बढ़ने का जिम्मेदार पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को ठहराया था और उम्मीद जताई थी कि आगामी दो से तीन हफ्ते में हालात सुधरेंगे ।

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,454 नए मामले सामने आए थे, वहीं 121 और संक्रमितों की मौत के बाद यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,512 हो गई।

First Published on: November 24, 2020 11:33 AM
Exit mobile version