नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार की रात पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एनकाउंटर के दौरान एक बदमाश घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, यह एनकाउंटर पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में हुआ।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बुधवार रात को एक बदमाश को घेर लिया, जो कई एटीएम लूट में शामिल रह चुका है। खुद को पुलिस से घिरता देखकर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। वहीं, दिल्ली पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।
इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, उसके पास से एक मोटरसाइकिल और एक पिस्टल बरामद की है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।