कोरोना संक्रमित हुए दिल्ली के Deputy CM मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उन्होंने खुद को क्वारेंटीन कर लिया है। फ़िलहाल वे होम आइसोलेशन में हैं। अरविंद केजरीवाल की सरकार में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले सिसोदिया दूसरे मंत्री हैं। इससे पहले जून में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी संक्रमित हुए थे।

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, हल्के बुखार के बाद कोरोना जांच करायी, जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मैंने खुद को एकांतवास में रख लिया है। फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है, मैं पूरी तरह ठीक हूं। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा।

उन्होंने विधानसभा के एकदिवसीय सत्र में हिस्सा नहीं लिया था। सूत्रों के अनुसार, वह रोजाना दिल्ली सचिवालय आ रहे थे और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे थे। अगले कुछ दिनों में उनकी भी जांच होगी। सिसोदिया तिलक नगर और हरिनगर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पिछले कुछ दिनों में गए थे।

मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के आवास पर तैनात ज्यादातर कर्मचारियों की कोरोना जांच दिल्ली विधानसभा के अस्थायी जांच केंद्र में विशेष एक दिवसीय सत्र की शुरुआत से पहले की गई थी। वहीं LG अनिल बैजल ने ट्वीट कर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

First Published on: September 15, 2020 12:06 PM
Exit mobile version