दिल्ली दंगा: मुआवजा को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण समिति ने मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण समिति ने बुधवार को अपनी एक बैठक में वक्फ बोर्ड को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के संबंध में दाखिल मुआवजा आवेदन खारिज होने के कारणों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

समिति के अध्यक्ष अमानतुल्ला खान ने प्रधान सचिव (गृह) को इस साल फरवरी में हुए दंगों के संबंध में दर्ज प्राथमिकी की प्रतियां उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। बयान में कहा गया है, अधिकारियों ने समिति को बताया कि जिन पीड़ितों की जानकारी सही पाई गई, उन्हें मुआवजा प्रदान किया गया, लेकिन बड़ी संख्या में आवेदनों को खारिज किया गया। दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ को इसके कारणों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए निर्देशित किया गया है।

समिति ने यह भी उल्लेखित किया कि कई प्रभावित व्यक्तियों को कुछ हज़ार रुपये का मुआवजा दिया गया जबकि सांप्रदायिक हिंसा में उन्हें भारी नुकसान हुआ था। इसमें कहा गया कि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जाकिर खान को ऐसे मामलों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया है।

First Published on: September 3, 2020 11:26 AM
Exit mobile version