दिल्ली दंगा: राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी दलों के नेता

नई दिल्ली। विपक्षी दलों के कुछ नेता बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और दिल्ली दंगों के मामले में जांच पर अपनी चिंताओं से उन्हें अवगत कराएंगे। एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी। भाकपा महासचिव डी राजा ने इस बात की पुष्टि की कि उनके साथ कांग्रेस के अहमद पटेल, माकपा के सीताराम येचुरी, द्रमुक की कनिमोई और राजद के मनोज झा राष्ट्रपति से दोपहर 12:30 बजे मुलाकात करेंगे।

राजा ने कहा, हम दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस की जांच और पूछताछ के संबंध में एक ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने कहा, हम उन्हें यह भी बताएंगे कि क्या हो रहा है। हम उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध करेंगे। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक पूरक आरोप पत्र में दिल्ली दंगों के मामले में गिरफ्तार कुछ लोगों के बयानों का हवाला देते हुए मामले में अन्य कार्यकर्ताओं के साथ येचुरी का नाम भी लिया था।

First Published on: September 17, 2020 1:50 PM
Exit mobile version